दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को नक्सलियों का एक दल अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककाड़ी गांव में हड़मा ऐमला के घर पहुंचा और उसे अगवा कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात को नक्सलियों का एक समूह अरनपुर थाना क्षेत्र के ककाड़ी गांव पहुंचा और उन्होंने गांव के निवासी हड़मा ऐमला को अगवा कर लिया. नक्सलियों ने हड़मा को पास के जंगल में ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. इस दौरान हड़मा को पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया गया. हत्या के बाद, नक्सलियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
जब ग्रामीणों ने सुबह इस भयावह घटना की जानकारी दी, तो पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
यह घटना दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की हिंसा का एक और उदाहरण है. इससे पहले तीन फरवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी थी. इनमें से एक व्यक्ति उनका पूर्व सहयोगी था. वहीं, 26 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में एक और व्यक्ति की हत्या कर दी, जिसे पुलिस मुखबिर बताया गया था.
पुलिस के अनुसार, दंतेवाड़ा सहित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में नक्सलियों द्वारा की गई हिंसक घटनाओं में पिछले साल 68 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. इस प्रकार की घटनाएं राज्य में नक्सलियों के बढ़ते आतंक का संकेत देती हैं.
यह घटना राज्य में होने वाले नगर निगम और पंचायत चुनावों से ठीक पहले सामने आई है. 11 फरवरी को 173 स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं, और आगामी पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में होंगे. चुनावों के दौरान बढ़ती नक्सली हिंसा पर गंभीर चिंता जताई जा रही है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)