आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों को अहम एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आप पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक द्वारा जारी पत्र के अनुसार पंजाब के बटाला से विधायक शेरी कलसी, खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा और रोपड़ के विधायक दिनेश चड्ढ़ा को मध्य प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा लोहरागागा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बरिंदर गोयल को पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।