Punjab News: फिरोजपुर सीमा से पकड़ा चाइनीज ड्रोन, 21 करोड़ की हेरोइन बरामद

Punjab News: सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाकर चाइनीज ड्रोन बरामद किया है, जिस पर लगभग 21 करोड़ रुपये की हेरोइन थी. बीएसएफ के मुताबिक, बुधवार रात फिरोजपुर के गांव हजारे सिंह वाला में ड्रोन गतिविधि देखने को मिली. जिसके बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाकर चाइनीज ड्रोन बरामद किया है, जिस पर लगभग 21 करोड़ रुपये की हेरोइन थी. बीएसएफ के मुताबिक, बुधवार रात फिरोजपुर के गांव हजारे सिंह वाला में ड्रोन गतिविधि देखने को मिली. जिसके बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया.

देर रात सर्च के दौरान गांव हजारे सिंह वाला के खेतों में ड्रोन मिला. उसके साथ पीले रंग का एक पैकेट भी बंधा था, जो ड्रोन गिरने के कारण फट चुका था. पीले रंगे के बड़े पैकेट में छोटे पैकेट थे, जिनमें हेरोइन की खेप थी। इसका कुल वजन 3.4 किलोग्राम आंका गया और इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीबन 21 करोड़ रुपए बतायी जा रही है.

फिलहाल खेप को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. ड्रोन भी कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.