Punjab News: सीएम भगवंत मान ने किया आम आदमी क्लीनिक का लोकार्पण, 76 जगहों पर हुआ इसका शुभारंभ

Punjab News: पंजाब के लोगों को बेहतर सेहत की सुविधा देने के लिए आज सरकार की ओर से 76 नए आम आदमी क्लीनिक की शुरूआत कर दी गई है. सीएम भगवंत मान ने धुरी से इसका शुभारंभ किया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया है कि अभी के समय में 403 गांवों एंव […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब के लोगों को बेहतर सेहत की सुविधा देने के लिए आज सरकार की ओर से 76 नए आम आदमी क्लीनिक की शुरूआत कर दी गई है. सीएम भगवंत मान ने धुरी से इसका शुभारंभ किया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया है कि अभी के समय में 403 गांवों एंव 180 शहरों यानि कुल मिलाकर 583 आम आदमी क्लीनिक राज्य में चल रहे हैं. जिसका लाभ 44 लाख लोगों ने उठाया है. वहीं 20 लाख से ज्यादा लोगों ने मुफ्त मेडिकल इलाज और टेस्ट करवाया है. इन सभी जगहों पर 38 तरह के टेस्ट उपलब्ध हैं. इसके साथ ही 80 तरह की दवाएं भी दी जाती हैं.

24 घंटे ड्यूटी पर होंगे सर्जन

नई योजनाओं के आधार पर इमरजेंसी सेवाओं को सही करने के लिए 550 हाउस सर्जन को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी. ये 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. वहीं सरकार की तरफ से इनके वेतन को बढ़ाकर 30 से 70 हजार रुपये कर दी गई है. जिसका असर बाढ़ के वक्त देखने को मिला था. जब 300 डॉक्टरों ने बेहतर सेवाएं देकर अपना फर्ज निभाया था. प्रदेश में 40 जिलास्तरीय चिकित्साओं का अपग्रेड किया जा रहा है. जिसमें 6 सब डिवीजन, 19 जिलास्तरीय, 15 कम्युनिटी चिकित्सा मौजूद हैं.

क्लीनिक किन-किन जगहों पर खुली है

इंद्रा पार्क, ग्यासपुरा, शिमलापुरी, सेवा केंद्र विकास नगर, ब्लाक डी, किला मोहल्ला, श्रीमति शांति बावा डिस्पेंसरी, पक्खोवाल रोड, छावनी मोहल्ला, कुंदनपुरी दाना मंडी, न्यू शास्त्रीनगर, शिमलापुरी, जगत नगर पार्क जस्सियां रोड, चिमनी रोड, जगत नगर पार्क, वार्डनंबर 13, वार्ड नंबर नौ, दुर्गा माता मंदिर, वार्ड नंर 44 व 45, पुलिस वूमेन सेल एरिया, हैबोवा खुर्द, रिशी नगर, के साथ अन्य जगहों पर आम आदमी क्लीनिक की शुरूआत की जा चुकी है.