Rajsthan CM: सीएम भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को लेंगे शपथ, PM मोदी समेत तमाम भाजपा नेता होंगे शामिल

Rajsthan CM: मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त किए जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इस बीच शर्मा 15 दिसंबर को सीएम के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • सीएम भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को लेंगे शपथ
  • PM मोदी समेत तमाम भाजपा नेता होंगे शामिल

Rajsthan CM: देश में तीन राज्यों, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल करने के बाद आज (12 दिसंबर) को बीजेपी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए नामों की घोषणा कर दी है. बता दें, कि राज्य के लिए अगला सीएम भजन लाल शर्मा को बनाया गया है. वहीं 2 डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवां को सौंपी गई है. इसका फैसला पार्टी द्वारा आयोजित की गई विधायक दल की बैठक में लिया गया.  

मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त किए जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इस बीच शर्मा 15 दिसंबर को सीएम के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. वहीं खास बात यह है कि उस दिन उनका जन्मदिवस भी है. 

भरतपुर के रहने वाले हैं भजन लाल शर्मा?

राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए नए सीएम भजन लाल शर्मा राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बाद भी उन्होंने संगानेर विधानसभा से बड़े अंतर से जीत की. शर्मा को भारतीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) और संगठन का बेहद करीबी माना जाता है. 

सांगानेर सीट से बड़ी अंतर से की जीत हासिल 

भजन लाल शर्मा ने संगानेर विधानसभा से बड़े अंतर से जीत हासिल की है. शर्मा ने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया. बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया था. इससे पहले वह भाजपा के प्रदेश मंत्री के पद पर अभी जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

इस सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी, और 70.3% मतदान हुआ था. वहीं साल 2018 में 68.3% वोट पड़े थे. राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को  वोटिंग हुई थी. इस दौरान कुल 74.62% वोट पड़े थे