Telangana News: सीएम केसीआर ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं करती बीजेपी

Telangana News: सीएम केसीआर ने चुनावी प्रचार के दौरान किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि आज देश में हिन्दू धर्म के नाम पर मतभेद किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया की राज में बीजेपी की चार लोकसभा सदस्य हैं लेकिन उनके द्वारा विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • सीएम केसीआर ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
  • सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं करती बीजेपी

Telangana News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कल यानि शुक्रवार को भाजपा पर जमकर निशानेबाजी की. इस दौरान सीएम केसीआर ने कहा कि बीजेपी को सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं आता है. उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया की वह भाजपा को इस बार चुनाव में  वोट ना देखर सबक सिखाएं. बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. 

हिन्दू धर्म के नाम पर हो रहा मतभेद 

सीएम केसीआर ने चुनावी प्रचार के दौरान किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि आज देश  में हिन्दू धर्म के नाम पर मतभेद किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया की राज में बीजेपी की चार लोकसभा सदस्य हैं लेकिन उनके द्वारा विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया. 

कांग्रेस नहीं करती कोई भी वादा पूरा

वहीं आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस  का शुरुआत से इतिहास रहा है कि वह कोई भी वादा पूरा करने में विफल रही है. ओवैसी ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की चुनावी गारंटियों पर कहा कि वह मनमर्जी के कुछ भी बोल रही है. 

तेलंगानावासियों का कांग्रेस ने किया अपमान 

बीआरएस की एमएलसी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य आंदोलन की मांग के दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी, जिसपर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने तो माफी मांग ली थी. लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने क्यों माफी नहीं मांगी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना को राज्य नहीं बनाने के लिए तेलंगानावासियों की भावनाओं से खिलावाड़ किया है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!