Exit Poll Result: तेलंगाना में सीएम KCR को लग सकता बड़ा झटका, कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं सीटें? जाने हाल

Exit Poll Result: एग्जिट पोल के रूझान में राज्य के अंदर मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को झटका लगता दिख रहा है. वहीं एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • तेलंगाना में सीएम KCR को लग सकता बड़ा झटका
  • कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं सीटें

Exit Poll Result: तेलंगाना विधनसभा के चुनाव आज सम्पन्न हो गए हैं. इस बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे हैं. वहीं तेलंगाना की राजनीति में भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है. एग्जिट पोल के रूझान में राज्य के अंदर मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को झटका लगता दिख रहा है. वहीं एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. 

बता दें, कि इंडिया टीवी-सीएनए एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 119 सीटों में से 63 से 79 सीटें मिल सकती है. वहीं दूसरी और जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 48 से 64 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ऐसे ही अन्य पोल में कांग्रेस को सत्ता मिलती दिख रही है. राज्य में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 60 सीटों की जरूरत है, जो कि कांग्रेस  को मिलने की उम्मीद जताई गई है. 

एग्जिट पोल में राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें

तेलंगाना में एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बात करें तो इंडिया टीवी-सीएनए के अनुसार कांग्रेस को 63 से 79 सीटें मिल सकती है. तो वहीं बीआरएस को 31 से 47 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. बीआरएस के साथ राज्य का विधानसभा चुनाव लड़ रही असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस मुस्लिमीन पार्टी को 5 से 7 सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई है. इसके अतिरिक्त भाजपा 2 से 4 सीटों पर ही सिमट  कर रह सकती है. वहीं अन्य पार्टी के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिखाई दे रही है. 

जन की बात के एग्जिट पोल में पार्टियों को कितनी सीटें 

जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस के 48 से 64 सीटें जीतने की संभावना जताई गई है. वहीं बीआरएस 40 से 55 सीटें जीत सकती है. साथ ही बीजेपी 7 से 13 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. एआईएमआईएम 4 से 7 सीटों पर जीत सकती.