Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. मुर्शिदाबाद से शुरू हुई यह हिंसा की आग अब अन्य इलाकों में भी फैल चुकी है, जिसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से शांति और अमन की अपील की है.
सीएम बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया है कि धर्म का इस्तेमाल 'अधार्मिक खेल' के लिए नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से कानून को अपने हाथ में न लेने का आग्रह किया है, लेकिन विरोध करने के अधिकार का समर्थन किया है.
ममता बनर्जी ने विरोध कर रहे लोगों को संदेश देते हुए कहा कि धर्म के साथ अधार्मिक खेल करना गलत है. धर्म का मतलब भक्ति, स्नेह, मानवता, शांति, सौहार्द, संस्कृति, सद्भाव और एकता है. उन्होंने कहा कि इंसानों से प्यार करना किसी भी धर्म की सर्वोच्च अभिव्यक्तियों में से एक है. हम अकेले पैदा होते हैं और अकेले मरते हैं, तो फिर लड़ाई क्यों की जा रही है? दंगे, युद्ध या अशांति क्यों फैल रही है? बनर्जी ने कहा कि लोगों के लिए प्यार सब कुछ जीतने में मदद करता है और उन लोगों के साथ खड़े होने का आह्वान किया, जिन पर हमला किया जाता है या उन पर अत्याचार किया जाता है, चाहे उनकी पृष्ठभूमि या धर्म कुछ भी हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी को अधिकार है कि वह अनुमति लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करें. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोई भी कानून को अपने हाथ में ना लें, चाहे वो कोई भी हों. उन्होंने कहा कि हमें उन लोगों की जरूरत है जो कानून के दायरे में रहकर काम करे, इसलिए मैं अनुरोध करती हूं कि जब कोई आपको भड़काने की कोशिश करे, तो आप उनकी बातों में ना आएं. तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि जो लोग उकसावे के बीच भी अपना दिमाग शांत रखते हैं, वही असली विजेता होते हैं. यही असली जीत है. संशोधित वक्फ अधिनियम के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. बंगाल पुलिस का कहना है कि मुर्शिदाबाद की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.