Mamata Banerjee on Eid: देश में ईद के साथ-साथ नवरात्रि का भी त्योहार मनाया जा रहा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से सांप्रदायिक दंगे भड़काने वाले उकसावे में न आने का आग्रह किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार निवासियों के साथ खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी राज्य में सद्भाव को बाधित न कर सके.
कोलकाता में रेड रोड पर ईद की नमाज़ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा कि दंगों को बढ़ावा देने के लिए उकसावे किए जा रहे हैं, लेकिन कृपया इन जाल में न फंसें. पश्चिम बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है. कोई भी राज्य में तनाव नहीं भड़का सकता है.
इसी दौरान सीएम बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि अगर उन्हें (भाजपा को) अल्पसंख्यकों से समस्या है, तो क्या वे देश के संविधान को बदल देंगे? बनर्जी ने सभी धर्मों का सम्मान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. वहीं भाजपा की राजनीति को उन्होंने विभाजनकारी बताते हुए जुमला राजनीति करार दिया. उन्होंने कहा कि मुझसे पूछा गया कि क्या मैं हिंदू हूं. मैंने कहा मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, मैं सिख हूं, मैं भारतीय हूं. आप क्या कर सकते हैं? वे बांटकर राज करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. इसी के साथ उन्होंने वामपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल और भगवा एक हो गए हैं. लेकिन निश्चिंत रहें, मैं आपको कोई नुकसान नहीं होने दूंगी.
VIDEO | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee (@MamataOfficial) participates in Eid celebrations organised by Calcutta Khilafat Committee at Red Road.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025
She says, “I was asked if I am a Hindu. I said, I am a Hindu, I am a Muslim, I am a Sikh, I am an Indian. What can you do?… pic.twitter.com/A4K3pqbxcE
इस अवसर पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी भाषण दिया. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा का विरोध करने में पार्टी में एकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि 'हिंदू खतरे में हैं' और उनके दोस्त कहते हैं कि 'मुसलमान खतरे में हैं'. मैं उनसे सांप्रदायिक राजनीति का चश्मा उतारने के लिए कहूंगा. सच तो यह है कि उनकी राजनीति की वजह से पूरा देश खतरे में है. अगर वे पश्चिम बंगाल में विभाजन पैदा करने की कोशिश करेंगे, तो हम इसका विरोध करेंगे. हालांकि प्रदेश में शांति का माहौल है. सुबह से ही मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जा रही है. वहीं नवरात्रि के मौके पर मंदिरों में भी कतार लगी है.