CM रेखा गुप्ता ने पेश किया बजट, दिल्ली वालों को मिली 1 लाख करोड़ की सौगात, जानें क्या रहा खास?
दिल्ली की मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने अपना पहला बजट पेश किया है. इस बार दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को एक लाख करोड़ रुपये का सौगात दिया है. जिसमें महिलाओं और हेल्थ पर ज्यादा ध्यान दिया गया है.
Delhi Budget 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज पहली बार विधानसभा में बजट पेश किया. सीएम गुप्ता के पास वित्त विभाग भी है, जिसके कारण आज उन्होंने अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. हालांकि यह पल ना केवल सीएम रेखा गुप्ता बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लिए भी ऐतिहासिक है. क्योंकि यह क्षण 27 सालों बाद आया है.
दिल्ली वालों के लिए यह बजट काफी खास बताई जा रही है. क्योंकि सीएम रेखा गुप्ता ने 2025-26 के लिए पिछले बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक का बजट पेश किया है. इस बाद दिल्ली में 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है.
बजट में किसे क्या मिला?
दिल्ली के बजट में महिलाओं का खास खयाल रखा गया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50,000 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने का ऐलान किया गया है. साथ ही महिला समृद्धि योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
सीएम गुप्ता ने गरीबों के लिए जेजे कॉलोनी (झुग्गी बस्तियां) के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. वहीं पीएम आवास योजना के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए है. इतना ही नहीं 100 अटल कैंटीन खोलने का भी ऐलान किया गया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
दिल्ली का मैप बदलने के लिए इस बार बजट से बुनियादी ढांचे के विकास और एनसीआर के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये खर्च का ऐलान किया गया है. इस बार बजट में बिजली, सड़क और पानी पर फोकस किया गया.
दिल्ली चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा रहा शुद्ध पानी का भी बजट में ध्यान रखा गया है. दिल्ली वालों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. साथ ही टैंकर घोटले को खत्म करने के लिए जीपीएस सिस्टम अपडेट करने के लिए कहा है. इसमें यमुना की सफाई के लिए भी 9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
बजट के दौरान सीएम गुप्ता ने कहा कि दो साल में एक बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया जाएगा. इसका अलावा 'व्यापारी कल्याण बोर्ड' के गठन की घोषणा की गई है.
बजट से पहले सीएम का संदेश
बजट पेश करने से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि यह कोई आम बजट नहीं है, इसे पूरा देश सुन रहा है. यह केवल वित्त और व्यय का बजट नहीं बल्कि विकास का विजन है. इस दौरान विधानसभा मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए. हालांकि अपने बजट में दिल्ली सरकार ने सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखा है. दिल्ली सरकार ने कहा कि पिछले 10 सालों से लगातार राजधानी की हालत खराब हो रही थी. दिल्ली की पहचान अब गंदा पानी, सीवर, टूटी सड़कें बन चुकी थी. सभी विभाग खाटे में था लेकिन अब हम सब बदल रहे हैं.