CM Adityanath in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने लोकसभा क्षेत्र गोररखपुर में पहुंचे. जहां उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्याल में 'भारतीय योग परंपरा में योगीराज बाबा गंभीरनाथ का योगदान' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मनचलों को खुली चेतावनी दी है.
सीएम योगी ने महिलाओं और व्यापारियों को परेशान करने वालों पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने भरी सभा में यह ऐलान किया कि जो कोई भी इन्हें परेशान करने की कोशिश करेगा उन्हें 'यमराज' का सामना करना पड़ेगा. सीएम योगी लगातार यूपी को क्राइम मुक्त कराने की दिशा में काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर शहर अब स्मार्ट सिटी बन गया है. हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार उचित कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने आगे असामाजिक तत्वों पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर किसी ने किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगा. इसी के साथ उस अपराधी के लिए यमराज के घर जाने का भी रास्ता खुल जाएगा. उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में भारत में बड़े बदलाव आए हैं. अब हर कोई हमारे देश में आना चाहता है. भारत के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है. भारत की योग की अवधारणा अब पूरी दुनिया में फैल चुकी है.
देश की संस्कृति और संस्कार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इस ब्रह्मांड के रहस्यों को जानना है तो भारत के उपनिषद इसका सबसे बड़ा भंडार हैं. हमारी समस्या यह रही कि हमने खुद को इससे (उपनिषदों से) दूर कर लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य की विपक्षी पार्टी सपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में हर जिले में माफिया था. ये माफिया लोगों से व्यापारियों से वसूली करते थे.
इतनी ही नहीं वो लोग किसी के भी जमीनों पर कब्जा, अवैध खनन, पशुओं की तस्करी और हमारी बेटियों को परेशान करता था. लेकिन भाजपा सरकार ने राज्य में 'एक जिला एक मेडिकल कॉलेज' की स्थापना की है. सीएम योगी ने अपने आठ साल पूरे होने पर दिव्यांग व्यक्तियों को मोटर चालित ट्राइसाइकिल वितरित की. इसके अलावा यूपी सरकार के कई जन कल्याणकारी योजनाओं का अवलोकन भी किया.