banner

CM योगी को मिला 10 दिन का समय, इस्तीफा न देने पर जान से मारने की धमकी

देश में धमकियों का दौर तेज है. कभी किसी ट्रेन और फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी जाती है, तो वहीं कभी किसी फेमस इंसान को मेल आता है. इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: PTI

CM Yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस क्ंट्रोल सेल के पास अज्ञात नंबर से मैसेज आया है. जिसमें किसी ने सीएम योगी को दस दिनों के अंदर इस्तीफा देने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की बात कही गई है. इस मैसेज के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. 

मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम को यह धमकी शनिवार के शाम को मिली थी. जिसेक बाद यूपी की सीएम की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है. दूसरी ओर मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले की तलाश में जुटी है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई हो. इससे पहले भी कई बार उन्हें डेथ थ्रेट मिल चुके हैं. 

कई बार मिल चुकी है धमकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयानों को लेकर चर्चे में बने रहते हैं. हालांकि कुछ लोगों को बतौर मुख्यमंत्री उनका भगवे रंग में होना राश नहीं आता. हालांकि सीएम योगी ने कई बार कहां है कि वो एक मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ इंसान भी है. उनका अपना भी एक जीवन और धर्म है. हालांकि सीएम योगी के हेटर्स ने कई बार उन्हें धमकी दी है. कभी पुलिस के नंबर पर कॉल आया है तो कभी किसी सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी गई है. पुलिस ने कई मामलों में अधिकारी को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन फिर इस तरह की धमकी आना यूपी पुलिस के साथ-साथ मुंबई पुलिस को भी टेंशन में डाल दिया है. 

बाबा सिद्दीकी की हत्या

देश में धमकियों का दौर तेज है. कभी किसी ट्रेन और फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी जाती है, तो वहीं कभी किसी फेमस इंसान को मेल आता है. हालांकि इसी बीच एक धमकी के बाद एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर देने के मामले ने थोड़ा डर का माहौल पैदा कर दिया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद दोनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हालांकि इसके बावजूद हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की उनके ऑफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद किसी भी धमकी की पुख्ता जांच की जा रही है. 

Tags :