यूपी के सभी सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने बढ़ाई सैलेरी. अब संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को हर महीने 14 हजार रुपए की जगह 16 हजार रुपए मिलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कर्मचारियों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का भी ऐलान किया हैं.
महाकुंभ में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को सरकार 10,000 रुपये का बोनस भी देगी. इस फैसले से सफाई कर्मियों में उत्साह बढ़ गया है और वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योगी सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं.
26 फरवरी महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ 2025 का समापन हो गया. इसके अगले ही दिन 27 फरवरी को, उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले सरकारी और संविदा कर्मियों को सम्मानित किया और सफाई कर्मियों को 10,000 रुपये का बोनस देने की भी घोषणा की, साथ ही अप्रैल से सैलेरी में 2 हजार रुपये बढ़ाने की भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए वेतन को बढ़ाने जाने और बोनस के ऐलान का सफाई कर्मियों ने दिल खोलकर स्वागत किया. उन्होंने इसे अपनी कड़ी मेहनत का सच्चा सम्मान बताया और इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! योगी सरकार ने उनकी सैलरी में इजाफा करते हुए अब 14 हजार की जगह 16 हजार रुपए प्रति माह देने का फैसला किया है. साथ ही, सभी सफाई कर्मियों को 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा.
महाकुंभ में सफाई व्यवस्था संभालने वाली रानी देवी ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारी मेहनत को सरकार ने पहचाना और उसका फल हमें मिला. नैनी तहसील से आए एक अन्य सफाई कर्मी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 10 हजार रुपए के अतिरिक्त बोनस और निश्चित 16 हजार रुपए वेतन की घोषणा कर हमारे मनोबल को बढ़ाया है.
स्वच्छता कर्मी अमन ने कहा कि महाकुंभ के दौरान किए गए हमारे कार्यों की सराहना खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. उन्होंने सम्मानित करने के साथ-साथ हमें बोनस देने की घोषणा भी की, जिससे हम सभी का हौसला और बढ़ गया है.
लाल बहादुर नामक एक अन्य सफाई कर्मी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने न केवल हमारा सम्मान किया, बल्कि हमारे साथ बैठकर भोजन भी किया, जो हमारे लिए गर्व का क्षण था. सरकार की इस पहल से सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ा है और वे और अधिक उत्साह के साथ अपने कार्य में जुटे रहेंगे.