CNG Price: देश की महंगाई में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, इसी बीच सीएनजी के दाम में 1 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. मिली सूचना के मुताबिक आज से दिल्ली में सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं, दरअसल इसके दाम 76.59 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. इतना ही नहीं सुबह से ही सीएनजी के नए रेट लागू कर दिए गए हैं.
दरअसल इस वर्ष की बात करें तो, 2023 में लगभग चार बार सीएनजी के दामों में इजाफा देखा गया है. जबकि नवंबर और अगस्त महीनें में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस ( सीएनजी ) के दामों में अधिक वृद्धि देखी गई थी. इसके बावजद जुलाई माह में सीएनजी के दाम घटने से ग्राहकों में खुशी देखी गई थी. हमेशा देखा जाता है कि, कभी पेट्रोल, डीजल तो कभी दाल, चीनी, प्याज इन सारी चीजों में हमेशा उतार चढ़ाव देखा जाता है. जिसके कारण जनता को नुकसान उठाना पड़ता है.
दिल्ली के नजदीक नोएडा एनसीआर में सीएनजी के नए दाम 82.20 रुपये प्रति किलो बताया जा रहा है. साथ ही ग्रेटर नोएडा में 81.20 रुपये प्रति किलो है. दरअसल इनके कीमतों में एक-एक रूपए का इजाफा देखा जा रहा है.
वहीं गाजियाबाद में सीएनजी के नए दाम 81.20 रुपये प्रति किलो है, जबकि एनसीआर में आने वाला गुरुग्राम में सीएनजी 83.62 रुपये प्रति किलो हिसाब से बेचा जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में 23 नवंबर 2023 को भी CNG की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. जबकि कई स्थानों पर कीमतें कम थी.
अगस्त माह में सीएनजी के दाम बढ़ाए दिए गए थे, जो कि एक साल में दूसरी बार कीमतों में बढ़ोत्तरी थी. साथ ही 23 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमत 1 रुपये अधिक देखी गई थी.
सीएनजी के बढ़ते दामों को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा जुलाई में सीएनजी की कीमत में अधिक बदलाव देखे गए थे. इसके बावजूद कई राज्यों में सीएनजी की कीमत में गिरावट मापी गई थी.
आपको बता दें कि साल 2023 में आम जनता बढ़ते प्याज के दाम से बहुत परेशान नजर आई. लोगों के लिए प्याज का इस्तेमाल करना मानो गुनाह हो गया था. इतना ही नहीं बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इसके दाम से परेशान होकर अपने-अपने बयान देने लगे थे. प्याज की बढ़ती दाम की मार से जनता प्याज के तरफ देखाना बंद कर चुकी थी.