Delhi Rain: दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से नीचे है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मौसम ठंडा और हल्की धुंध या कोहरे से प्रभावित रहेगा. हालांकि बदलते मौसम में भी दिल्ली में AQI खराब श्रेणी में बनी है जो स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है.
मौमम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8°C और अधिकतम तापमान 24°C रहने की उम्मीद है. इसके अलावा आईएमडी ने बताया कि आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना भी है. इसके अलावा सुबह 10 किमी/घंटा से कम और दिन में 16 किमी/घंटा तक हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा सुबह शाम आज हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को यानी 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 से 8°C के आसपास रहने वाली है. हालांकि आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह और रात में हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. वहीं दिन भर हवा की गति धीमी रहेगी. जिससे लोगों को ठंड महसूस होने वाला है. 10 दिसंबर को भी मौसम में ठंडापन रहने वाला है. सुबह-शाम मौसम में धुंध रहने वाली है. हालांकि ठंड मौसम में भी खराब एक्यूआई लोगों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.
खराब AQI उनलोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है जिनको पहले से ही सांस संबंधित परेशानी हो. इस समय डॉक्टर उन सभी को घर के अंदर रहने की सलाह दे रहे हैं, जिन्हें अस्थमा जैसी कोई समस्या हो. खासकर सुबह और रात के समय में घर से ना निकलने की सलाह दी गई है. साथ ही अगर आप बाहर निकल भी रहें हैं तो शाम के समय में स्टीम जरुर लें. ये आपके बॉडी को डिटॉक्स करने में आपकी मदद करेगा. साथ ही आपको सास संबंधी परेशानियों से दूर रखेगाा.