Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी अपने फाइनल स्टेज पर है. हालांकि आखिरी समय में महायुति गठबंधन के अंदर थोड़ी टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है. महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट को लेकर गठबंधन की दोनों पार्टियां, भारतीय जनता पार्टी और रांष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आपस में भीड़ते नजर आ रहे हैं.
महाराष्ट्र का मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से एनसीपी ने नवाब मलिक को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल (बुलेट पाटिल) को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बताया है. भाजपा की कृति सोमैया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा मानखुर्द शिवाजी नगर से महायुति (शिवसेना) के आधिकारिक उम्मीदवार बुलेट पाटिल हैं. हम वोट जिहाद, आतंकवाद का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों को हराने के लिए लड़ेंगे.
दोनों पार्टियों ने उतारे उम्मीदवार
एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक ने भी मंगलवार को मानखुर्द शिवाजी नगर से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज, मैंने राकांपा उम्मीदवार के रूप में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने बताया कि पहले मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी पर्चा दाखिल किया था, लेकिन पार्टी के द्वारा एबी फॉर्म भेजे जाने के बाद हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया. जिसके बाद अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं.
उन्होंने खुद पर भरोसा जताने के लिए पार्टी को शुक्रिया कहा है. मलिक ने कहा कि मैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार, एनसीपी नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी नेता सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं. उन्हें मुझ पर भरोसा है. मुझे पता है की बड़ी संख्या में मतदाता मेरा समर्थन करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे.
पहले ऑफर को ठुकराया
बता दें कि महाराष्ट्र की ये सीट मुस्लिम वोटों के इर्द-गिर्द है. इस निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी विधायक हैं. नवाब मलिक ने इसी महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह मानखुर्द शिवाजी नगर से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. जिसके लिए उन्होंने एनसीपी के ऑफर को ठुकरा दिया था. हालांकि अब उन्होंने पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया. नवाब मलिक की बेटी सना मलिक एनसीपी की ओर से अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. जहां से नवाब दो बार विधायक रह चुके हैं.