Telangana Election Result: देश में तेलंगाना विधानसभा के चुनाव बीते महीने 30 नवम्बर को हुए थे. वहीं आज 3 दिसंबर को जारी मतगणना के रुझानों में कांग्रेस 67 सीटों के साथ सरकार बनाने की रेस में आगे चल रही है. पार्टी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पार्टी (भारत राष्ट्र समिति) बीआरएस को लगभग पूरी तरह से पछाड़ दिया है. इस राज्य में चुनावों के रुझानों की खास बात यह है कि सीएम के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) भी अपने विधानसभा क्षेत्र कामारेड्डी में कांग्रेस उम्मीदवार रेवंत रेड्डी से पीछे हो गए हैं.
केसीआर कामारेड्डी के अलावा गजवेल सीट से भी चुनावी मैदान में उतरे थे. जिसमें वह गजवेल विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ई राजेंद्र से 3020 वोटों से आगे चल रहे हैं. कामारेड्डी में 5 दौरे की मतगणना के बाद कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी से 2133 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं.
किस पार्टी का क्या है प्रदर्शन
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राज्य की 119 विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस और बीआरएस के बीच अंतर बढ़ता जा रहा है. बीआरएस के उम्मीदवार केवल 36 सीट पर ही आगे चल आगे हैं. वहीं भारतीय निर्वाचन आयोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 3 सीट पर आगे हैं. साथ ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य की विधानसभा में बीआरएस के 101 सदस्य, एआईएमआईएम के 7, कांग्रेस के 5 और बीजेपी के 3 सदस्य हैं. इसके अतिरिक्त ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ के 1 विधायक हैं. साथ ही1 निर्दलीय विधायक हैं और 1 अन्य सीट खाली है.
बता दें कि भले ही केसीआर गजवेल विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ई राजेंद्र से 3,020 मतों से आगे हैं, मगर कामारेड्डी में पा5 दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी से 2,133 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं . रेड्डी कोडंगल से भी आगे है. वह दूसरे दौर की मतगणना के बाद बीआरएस नेता एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पी. नरेंद्र रेड्डी से 2,513 वोटों से आगे हैं.
भाजपा के टी राजा आगे
भाजपा उम्मीदवार राजा सिंह गोशमहल निर्वाचन क्षेत्र में दो दौर की मतगणना के बाद बीआरएस उम्मीदवार नंद किशोर व्यास से 2,891 वोटों से आगे चल रहे हैं .
तेलंगाना में बन सकती है कांग्रेस की सरकार
आपको बता, दें कि जिस बड़े पैमाने पर कांग्रेस लगातार आगे चल रही है. उससे यह साफ होता नजर आ रहा है है कि पार्टी राज्य में सरकार बना सकती है .