रेखा गुप्ता को कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दी बधाई, पुरानी तस्वीरें साझा कर दिया खास संदेश

Alka Lamba Post: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली सीएम पद के लिए मनोनीत रेखा गुप्ता को खास तरीके से बधाई दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने एक पुरानी और खास तस्वीर साझा की है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Alka Lamba Post: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के लगभग दो हफ्ते बाद आज दिल्ली वासियों को अपना मुख्यमंत्री मिलने वाला है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रेखा गुप्ता को दिल्ली के सीएम पद के लिए मनोनीत किया गया है. इस खास मौके पर राजनीतिक रिश्तों को साइड रखते हुए कांग्रेस नेता अलका लांबा ने खास तरीके से बधाई दी है. 

कांग्रेस नेता ने 1995 की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने उस समय की तस्वीर को साझा किया है जब दोनों ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) में अपने-अपने पदों की शपथ ली थी.  

सोशल मीडिया पर पोस्ट 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लांबा ने लिखा कि 1995 की यह यादगार तस्वीर है. जब रेखा गुप्ता और मैंने एक साथ शपथ ली थी. मैंने NSUI से DUSU अध्यक्ष पद की शपथ ली थी और रेखा ने ABVP महासचिव का पद जीता था. दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा कि हम आशा करते हैं कि मां यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां और भी ज्यादा सुरक्षित रहेंगी. राष्ट्रीय राजधानी में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उन्होंने आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया. 

दिल्ली को खास उम्मीद 

राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. इसी के साथ दिल्ली में चौथी बार महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. रेखा गुप्ता से पहले सुषमा स्वराज,  शीला दिक्षित और आम आदमी पार्टी की होनहार नेता आतिशी भी महिला सीएम के रूप में राष्ट्रीय राजधानी का नेतृत्व कर चुकी हैं. आज रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्राज सिंह, आशीष सूद और पंकज कुमार सिंह भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. दिल्ली में महिला सीएम को चुने जाने पर इसे एक नए युग की शुरूआत माना जा रहा है. 

Tags :