MP Election: MP चुनाव हारने के बाद के बाद फिर उठे EVM पर सवाल, दिग्विजय सिंह बोले- EVM में चिप लगा हो..

MP Election Result: मध्यप्रदेश चुनाव हारने के बाद अब एक बार फिर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने EVM पर सवाल उठाया है. उन्होंने EVM में चिप लगे होने की बात कही.

Date Updated
फॉलो करें:

MP Election Result: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी हार का ठिकड़ा EVM के सिर मढ़ दिया है. कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता दिग्विजिय सिंह ने मध्यप्रदेश में अपनी पार्टी की हार की वजह  EVM में चिप का लगा होना बताया. बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को भारी हार का सामना पड़ा. यहाँ बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 230 विधानसभा सीटों में से  163 सीटों पर कमल खिलाया है. वहीं कांग्रेस को महज़ 66 सीटें ही मिल पायी है. इसके बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह ने इसका जिम्मेदार EVM में खराबी बताया. 

EVM से मतदान के खिलाफ हैं  दिग्विजिय सिंह 

मध्यप्रदेश में चुनाव के परिणाम आने के बाद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर  EVM में चिप लगे होने की बात करते हुए लिखा कि , "ऐसी कोई भी मशीन जिसमें चिप लगी हो वो हैक की जा सकती है. मैं साल 2003 से ही EVM से मतदान कराए जाने के खिलाफ रहा हूं." सीके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग और न्यायलय से सवाल करते हुए लिखा कि "क्या हम भारतीय लोकतंत्र को प्रोफेशनल हैकर्स द्वारा कंट्रोल किया जाने दे सकते हैं?"

लोकतंत्र की दुहाई देकर पुछा सवाल 

EVM के प्रति अपनी चिंता और नाराजगी जताते हुए दिग्विजिय सिंह ने लिखा कि ये वो बुनियादी सवाल है, जिस-पर सभी राजनितिक दलों को विचार करना चाहिए. इसके साथ ही लोकतंत्र की दुहाई देते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और भारतीय निर्वाचन आयोग से भी सवालिया लहजे में पूछा कि क्या वो भारत के लोकतंत्र को बचा सकते हैं. 

EVM और पोस्टल बैलेट के वोटिंग पैटर्न में अंतर पर खड़े किये सवाल 

कद्दावर नेता दिग्विजिय सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्टल बैलेट से हुए मतदान की जानकारी साझा की थी. बता दें कि पोस्टल बैलेट के द्वारा हुए मतदान में कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा वोट मिले हैं. इसी बात पर दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि EVM और पोस्टल बैलेट में इतना अंतर क्यों है. उन्होंने कहा कि अगर जनता वही है तो दोनों ही वोटिंग पैटर्न में इतना अंतर कैसे है. EVM और पोस्टल बैलेट के जरिये हुए मतदान के परिणामों में अंतर की वजह से उन्होंने EVM पर संदिग्धता जताई है. 

जब तंत्र जीतता है तो लोक हार जाती है.. 

पोस्टल बैलेट के परिणाम साझा करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा कि पोस्टल बैलेट के जरिये कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिली है. पोस्टल बैलेट के द्वारा हुए मतदान में  कांग्रेस ने 199 सीटों पर बढ़त हासिल की है. वहीँ इनमें से ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस को  EVM काउंटिंग में ज्यादा वोट नहीं मिले हैं. इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा कि "यह भी कहा जा सकता है कि जब ताँता जीतता है तो जनता यानी लोक हार जाती है."