कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के बदले सुर, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा को बताया बेस्ट कप्तान

Shama Mohamed on Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा के बॉडी साइज का मजाक बनाने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के सुर पूरी तरह बदल चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Shama Mohamed on Rohit Sharma: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बॉडी साइज को लेकर विवादित बयान दिया था. अब ICC चैंपियस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद उनके सुर पूरी तरह से बदले-बदले नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी है. वहीं रोहित शर्मा के नेतृत्व को सराहा है. 

शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई! कप्तान रोहित शर्मा को सलाम जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रख दी. अय्यर और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई, यादगार जीत!

कप्तान के बॉडी साइज पर बनाया था मजाक

भारत की जीत पर खुशी मनाने वाली कांग्रेस की नेता ने पहले कप्तान के वजन और बॉडी साइज का मजाक बनाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए रोहित शर्मा को मोटा बताया था और उन्हें अपने वजन को कम करने की सलाह दी थी. इतना ही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा को अब तक का सबसे खराब कप्तान बताया था. हालांकि उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान के फैंस ने उन्हें गलत बताया था. इतना ही नहीं उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के लोगों ने भी उनके बयान को गलत बताया था और पार्टी ने खुद को इस बयान से दूर करते हुए रोहित शर्मा की तारीफ की थी. अब ट्रॉफी जीतने के बाद नेता के बदले सुर पर क्रिकेट फैंस ने उनका मजाक बनाया है और कुछ भी बोलने और लिखने से पहले सोचने की सलाह दी.

ट्रॉफी घर लाने में पूरे टीम का योगदान

भारतीय क्रिकेट टीम और सभी देशवासियों के लिए 9 मार्च यानी रविवार का दिन काफी खास रहा. इस दिन सभी घरों में दोपहर दो बजे से टीवी खुल गए. हर सोसाइटी और पार्क में बड़े स्क्रीन के इंतजाम किए गए. गांव से लेकर शहर तक यहां तक की विदेश में रह रहे लोगों की भी नजर देश की टीम पर बनी हुई थी. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा लगातार 12 वीं बार टॉस हार गए. हालांकि इसके बाद भी उनके चेहरे की हंसी फैंस को भरोसा दिला रही थी की ट्रॉफी तो घर ही आना. इसके बाद पहली पारी खेलते हुए भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. शानदार फील्डिंग और जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 251 रनों पर समेट दिया. हालांकि शुरूआत में ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड 230 रनों पर सिमट जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उन्होंने अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया. जिसके बाद दूसरी पारी में कप्तान ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की स्थित मजबूत कर दी. कप्तान के आउट होने के बाद बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने खास कर   श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने ट्रॉफी को घर लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 

Tags :