तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस विधायक ई. पी. कुन्नापिल्ली ने कहा है कि पुरुषों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के बढ़ते ‘‘झूठे और मनगढ़ंत’’ मामलों की पृष्ठभूमि में वह पुरुष अधिकारों के लिए एक आयोग के गठन की मांग करते हुए विधानसभा में एक निजी विधेयक पेश करने की योजना बना रहे हैं.
एर्णाकुलम के पेरुम्बवूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक कुन्नापिल्ली एक यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी भी हैं. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि विधेयक का मसौदा तैयार है.
एर्णाकुलम के पेरुम्बवूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक कुन्नापिल्ली ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि समाज में पुरुषों के खिलाफ झूठे यौन उत्पीड़न के आरोपों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो न केवल उनकी इज्जत और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालते हैं. उन्होंने इसे समाज के लिए एक गंभीर समस्या बताया और इस पर सख्त कानून बनाने की जरूरत की ओर इशारा किया.
कुन्नापिल्ली ने संवाददाताओं को बताया कि पुरुषों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आयोग की स्थापना की मांग करने वाला उनका विधेयक तैयार है. उनका कहना था कि इस विधेयक के माध्यम से वह पुरुषों के खिलाफ हो रहे अन्याय को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहते हैं. उनका उद्देश्य समाज में समानता को बढ़ावा देना और दोनों लिंगों के अधिकारों की रक्षा करना है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)