keral News : कांग्रेस ने फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली रैली, पार्टी के ये बड़े नेता हुए शामिल

keral News : रैली के दौरान कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का प्रस्ताव कहता है कि वह फिलिस्तीन के साथ हैं. वहीं दूसरी और शशि थरूर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा

Date Updated
फॉलो करें:

keral News : इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ने केरल के कोझिकोड में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया. जिस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल सहित कई नेता इसमे शामिल हुए. 

रैली के  दौरान कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का प्रस्ताव कहता है कि वह फिलिस्तीन के साथ हैं. वहीं दूसरी और शशि थरूर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. बता दें, कि अभी हाल ही में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान फिलिस्तीन का जिक्र कर एक प्रस्ताव लाया गया था. 

प्रस्ताव में ऐसा क्या?

कांग्रेस द्वारा लाए गए प्रस्ताव में लिखा था कि अब सीडब्लयूसी मीडिल ईस्ट में छिड़ी जंग और आदिक लोगों के मारे जाने पर पीड़ा व्यक्त करती है. सीडब्लयूसी फिलिस्तीन के लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालीन समर्थन को दोहराती है.''

क्या बोले केसी वेणुगोपाल?

केसी वेणुगोपाल के अनुसार इस प्रस्ताव में कहा गया है कि हम  फिलिस्तीन के साथ हैं. हमें फ्री  फिलिस्तीन के लिए बातचीत का समर्थन करने कि जरूरत है। भरफट ने संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव पर मतदान नहीं किया, जिससे इजराइल- हंस के बीच हो रहे युद्ध में संघर्ष विराम हो सकता था. 

इस दौरान शशि थरूर ने कहा कि पार्टी पर आरोप लग रहे हैं कि इजराइल और  फिलिस्तीन के मामले को लेकर हम चुनावों को देखते हुए नहीं बोल रहे हैं. मैं इसको लेकर साफ करना चाहता हूं कि चुनावी प्रचार के दौरान सोनिया गांधी ने इस मामले में 30 अक्टूबर को ओपिनियन पीस लिखा. वहीं प्रियंका गांधी ने भी मामले में प्रचार के दौरान इसका जिक्र किया है. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!