Rahul Gandhi Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सियासी तानाबाना बुनने में लग गई है. राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों असम में है. जहां राजधानी गुवाहाटी में बीते मंगलवार को पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. असम में हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने यात्रा पर हमले के आरोप लगाए हैं और ऐसा करने वालों को पुलिस संरक्षण मिलने का भी दावा किया है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने शाह को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्ययक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाएं है. मंगलवार को उन्होने दो पन्ने का पत्र लिखा, जिसमें बताया कि, 'असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जरूरी सुरक्षा नहीं दी जा रही. बीजेपी के कार्यकर्ता यात्रा पर हमले कर रहे हैं और असम पुलिस ऐसा करने वालों को संरक्षण दे रही है.'
कांग्रेस अध्ययक्ष के अनुसार, '21 जनवरी को यात्रा पर सोनितपुर जिले में हमला किया गया. जो स्थानीय एसपी हैं वे राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के भाई हैं. उन्होंने हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम पर हमला किया और इन लोगों ने हमारे महासचिव जयराम रमेश पर भी हमला किया. उनकी कार पर हमला हुआ.'
गृह मंत्री से हमले की जांच की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने गृह मंत्री से जांच की मांग की है. साथ ही तत्काल प्रभाव से मामले में हस्तक्षेप करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. खरगे की ओर से बताया गया, 'न्याय यात्रा में हमला और हंगामे का वीडियो सार्वजनिक फोरम में है पर किसी भी हमलावर के खिलाफ न तो कोई मामला दर्ज हुआ और न ही कोई कार्रवाई हुई. हम यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आप (शाह) इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि असम के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक यह सुनिश्चित करने का निर्देश दें कि आगे से ऐसे हमले न हों, ताकि राहुल गांधी या कांग्रेस के किसी अन्य सदस्य को चोट न लगे.'
क्या है पूरा मामला
बता दें बीते दिन, कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम में है. इसे लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है, असम की राजधानी गुवाहाटी में पुलिस ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को बैरिकेडिंग कर रोक दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी थी. प्रशासन का कहना है कि शहर में यात्रा की इजाजत नहीं है, जबकि राहुल गांधी की यात्रा शहर के अंदर की तरफ बढ़ रही थी. जिसके बाद कई मामलों में FIR दर्ज की गई थी.