संविधान लोकतंत्र की आत्मा..PM मोदी, गृहमंत्री समेत इन नेताओं ने दी संविधान दिवस की शुभामनाएं

संविधान दिवस का सेलिब्रेशन पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दी है. वहीं शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला भी बोला है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Constitution Day: देश में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2015 को यह घोषणा की थी की 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा. हालांकि इससे पहले इस दिन को कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था. लेकिन लोगों में संविधान के प्रति सम्मान बढ़ाने के लिए उन्होंने इस दिन को संशोधित कर ये नाम दिया. इस दिन पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी है. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हम सभी जानते हैं कि 26 जनवरी को देश में संविधान लागू किया गया था. इस लिए उस दिन को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. लेकिन 26 नवंबर को संविधान दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन संविधान बनकर पूरी तरह तैयार हुआ था. संविधान लागू करने से पहले इसका दो महीनों तक प्रचार किया गया था. 

न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट 

संविधान दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित की गई है. जिसमें से एक कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट में भी आयोजित की गई है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की उपस्थित में  भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट जारी की जाएगी. पीएम मोदी आज के इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. हालांकि उससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी भाषण देंगी. इस खास मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. 

ये मंच पर दिखाने की कोई पुस्तक नहीं

अमित शाह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज भारत पूरे उत्साह के साथ संविधान की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है. उन्होंने लिखा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान के सभी शिल्पियों के योगदान को चिर स्मरणीय बनाने के लिए पीएम मोदी जी ने ‘संविधान दिवस’ मनाने की शुरुआत की थी. गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि संविधान सिर्फ मंचों पर दिखाने की एक पुस्तक नहीं, बल्कि पूर्ण श्रद्धा से आत्मसात कर सार्वजनिक जीवन में अपना सर्वोच्च योगदान देने की कुंजी है.

लोकतंत्र की आत्मा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है. संविधान दिवस के खास मौके पर मै बाबासाहेब अंबेडकर जी और सभी देशभक्तों को नमन करता हूं. 

Tags :