मणिपुर में आदिवासी नेता पर हमले के बाद बढ़ा विवाद, चुराचांदपुर में लगा कर्फ्यू

Manipur Violence: मणिपुर में हमार आदिवासी संगठन के नेता पर हुए हमले के बाद तनाव की स्थिति बन गई है. जिसके कारण चुराचांदपुर जिले में सोमवार को कर्फ्यू लगाया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Manipur Violence: मणिपुर में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए चुराचांदपुर जिले में सोमवार को कर्फ्यू लगाया गया. प्रशासन द्वारा यह फैसला कुछ दिनों पहले हमार आदिवासी संगठन के नेता पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए हमले के बाद लिया गया है. विवाद के माहौल के बीच स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग की. हालांकि घटना के बाद कुछ समूहों ने पत्थरबाजी का सहारा भी लिया. 

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि हमार इनपुई के महासचिव रिचर्ड हमार पर रविवार शाम करीब 7.30 बजे जेनहांग लामका में वीके मोंटेसरी कॉम्प्लेक्स के अंदर अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया. व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारियों ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है. जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. 

इन चीजों पर लगा प्रतिबंध 

मणिपुर में जारी किए गए इस आदेश के मुताबिक अनधिकृत जुलूस, पांच या अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा और हथियार या ऐसी वस्तुएं ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया जिसे हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. आदेशों में कहा गया कि एसपी चुराचांदपुर से रिपोर्ट मिली है कि जिले में कानून और व्यवस्था के उल्लंघन की गंभीर आशंका है. जिससे विभिन्न समुदायों के बीच शांति और सौहार्द को नुकसान पहुंचने की अधिक संभावना है. इसमें जान-माल के नुकसान की भी आशंका जताई गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कानून और व्यवस्था बनाए रखने की तत्काल आवश्यकता पर भी ध्यान देते हुए इसे लागू किया गया है.

जानें आदेश में क्या कहा?

आदेश में यह साफ किया गया कि प्रतिबंध अनधिकृत जुलूसों या पांच या अधिक लोगों के गैरकानूनी जमावड़े और लाठी, डंडे और पत्थर सहित हथियार ले जाने पर लागू किए गए हैं. यह आदेश कानून और व्यवस्था बनाए रखने में शामिल सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं किया गया है. वहीं हमार जनजाति के एक शीर्ष निकाय हमार इनपुई ने हमले की निंदा की. साथ ही मांग की है कि जिम्मेदार लोगों को एक निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर न्याय के कटघरे में लाया जाए. समूह ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे खुद का कदम उठाएंगे. अभी भी राज्य में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को बंद करने का प्रयास किया. मिल रही जानकारी के मुताबिक पुरुषों के समूह लाठी लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं.

Tags :