Corona Update: महाराष्ट्र और मुंबई समेत पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में शनिवार यानी 23 दिसंबर को 35 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में सक्रिय मरीजों की संख्या 103 है. इनमें से ज्यादातर मामले राजधानी मुंबई में हैं. मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या 52 हो गई है. ठाणे में 18 और पुणे में 17 सक्रिय मामले हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा गया है. ऑक्सीजन और बेड को लेकर बीएमसी ने भी अपने स्तर पर तैयारी की है. महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए वेरिएंट N.1 का एक मरीज मिला. लेकिन अब इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 752 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है. यह 21 मई, 2023 के बाद से देश में एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की सबसे अधिक संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड की कुल संख्या -देश में अब तक सामने आए 19 मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) है.
देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में केरल में दो और राजस्थान और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत कोविड-19 से हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है. राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.