Daan Ke Niyam: हिंदू धर्म में दान का बहुत महत्व है. हर व्यक्ति को दान देना चाहिए. हालांकि मरने के बाद सारी चीजें यहीं रह जाती है. लेकिन पुण्य कर्म साथ जाते हैं. शास्त्र कहता है कि हमें अपनी कमाई का कुछ भाग दान दे देना चाहिए. इससे बड़ा पुण्य और कुछ नहीं है. लेकिन दान करने के कुछ नियम भी होते हैं. जिसको जानना आपके लिए जरूरी है. नहीं तो कई परेशानियों का सामना आप कर सकते हैं. सप्ताह के सात दिनों के लिए नमक, चीनी, दाल, चावल, कपड़े कई तरह की चीजें दान के लिए बनाई गई हैं. सप्ताह में किस दिन क्या दान करें हम आपको बताते हैं.
रविवार
रविवार के दिन का संबंध सूर्य देवता से होता है. इस दिन आपको गेंहू, लाल फूल, माणिक्य रत्न, गुड़ आदि का दान करना चाहिए. इससे आपको सम्मान और यश की प्राप्ति होती है.
सोमवार
सोमवार का दान भगवान शिव की कृपा पाने के लिए और चंद्र देव के लिए करना चाहिए. इस दिन सफेद रंग की चीजों का दान देना चाहिए जैसे चावल, वस्त्र, चीनी, नारियल इससे आपको भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी.
मंगलवार
मंगलवार के दिन का दान हनुमानजी के लिए किया जाता है. इस दिन दान करने से आपका मंगल ग्रह मजबूत होता है. इस दिन लाल चंदन, लाल फूल, लाल वस्त्र, तांबे के पात्र दान करना चाहए.
बुधवार
इस दिन का दान भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए किया जाता है. इससे बुध ग्रह सही रहता है. बुधवार के दिन आपको हरे रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए. जैसे मूंग की दाल, हरी चूड़िया, हरे वस्त्र, हरी सब्जियां, दान देनी चाहिए.
गुरुवार
इस दिन दान देने से बृहस्पत मजबूत होता है. आपके इस दिन पीली रंग की चीजों का दान देना चाहिए. जिससे की आपको धन में वैभव, समृद्धि, मिले. जैसे पीले फल, पीली दाल, गुड़, सोने का दान देना चाहिए.
शुक्रवार
शुक्रवार के दिन सफेद रंग की चीजों का दान देने से लक्ष्मी की कृपा मिलती है. आप इस दिन खीर, वस्त्र, नमक, केसर, का दान करना चाहिए, जिससे की मां लक्ष्मी आपसे खुश हो.
शनिवार
शनिवार का दिन शनि देव के लिए होता है. इस दिन काला तिल, काले वस्त्र, सरसों तेल, चमड़े की चीजों का दान करें. आपको बता दें कि शनि देव को काली चीजें बहुत पसंद है.