Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा सदन की कार्यवाही की बीते दिन शुरूआत होते ही सर्वप्रथम विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने सदन के सदस्यों को सूचित किया और कहा कि आज हमारे लिए खुशी का पल है. उन्होंने बताया कि आप विधायक अजय दत्त को कंबोडिया देश ने अपने यहां पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए उन्हें इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किया है. अजय पहले ऐसे विधायक हैं कि जिनको कि विदेश में होने वाले चुनावों में आब्जर्वर नियुक्त किया गया है.
राखी बिड़ला के बयान के उपरांत नजफगढ़ क्षेत्र से आप विधायक कैलाश गहलोत ने उनकी बात का मजा लेते हुए बताया कि अजय दत्त जी को कंबोडिया से मिले इस निमंत्रण के लिए बहुत बहुत शुभकामना. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब हमारे भारत में दो अंतरराष्ट्रीय नेता बन गए हैं. एक पीएम नरेंद्र मोदी जी और दूसरे आप पार्टी विधायक अजय दत्त जी. उनके इतना बोलते ही सदन में हंसी का ठहाका गूंज उठा. अधिकतर विधायक सदन में जोर-जोर से हंसने लगे. इसके साथ ही मेज भी जोर- जोर से थपथपाने लगें. हंसी का माहौल थमते ही गुलाब सिंह ने सदन में ओल्ड ऐज पेंशन की बात रखी. वहीं कहा उन्होंने कहा कि इस मद्दे को गंभीरता से लिया जाए.
आपको बता दें कि देश की राजधानी में दिल्ली सेवा कानून 2023 लागू होने के उपरांत आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की विशेष सत्र बुलाई गई. बीते 3 दिनों से अलग-अलग मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा जारी है. बीते दिन भी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर हिंसा पर अपनी बात रखी. उनका कहना है कि इस हिंसा से देश भर की छवि बिगड़ी है. जिसके बावजूद भी देश के पीएम चुप हैं. वहीं आज भी सुबह से विधानसभा की कार्यवाही लगातार जारी है.