Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में मतदान शुरू, पीएम मोदी ने मतदाताओं से की भाग लेने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली वासियों से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील की. उन्होंने युवाओं को खास संदेश देते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए आज मतदान होगा. मैं यहां के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह से भाग लें और अपना बहुमूल्य वोट दें.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जो 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली वासियों से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील की. उन्होंने युवाओं को खास संदेश देते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए आज मतदान होगा. मैं यहां के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह से भाग लें और अपना बहुमूल्य वोट दें. खासकर मेरे युवा मित्रों को शुभकामनाएं. जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं. याद रखें  पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!  

चुनाव को लेकर खास तैयारी 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) अपने शासन के रिकॉर्ड और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (INC) सत्ता में वापसी के लिए जोर-शोर से चुनावी मैदान में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में हो रहे चुनाव में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए 220 अर्धसैनिक बल कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. 70 विधानसभा सीटों के लिए 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. जहां ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.  

पिछले चुनाव का हाल 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में 62.59% मतदान हुआ था. जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में मात्र 56% मतदाता ही वोट डालने पहुंचे थे. इस बार मतदान प्रतिशत में इजाफे की उम्मीद की जा रही है, जो चुनाव परिणामों में निर्णायक भूमिका निभा सकता है. दिल्ली के मतदाता 8 फरवरी 2025 को यह तय करेंगे कि सत्ता की बागडोर किसके हाथ में होगी. चुनाव परिणाम यह भी दर्शाएंगे कि दिल्ली की जनताआप सरकार की नीतियों से संतुष्ट है या बदलाव चाहती है. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्य रूप से तीनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. 

Tags :