Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव के ऐलान से पहले ही इतनी तैयारी की जा रही हो. आम आदमी पार्टी की ओर से पहले ही अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया गया है. वहीं दूसरी पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी में है.
दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस भी जल्द ही अपनी चाल चल सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अलका लांबा को मैदान में उतारने की तैयारी में है. कांग्रेस पार्टी जल्दी ही दूसरी सूची जारी कर सकती है. जिसमें 35 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने जंगपुरा से फरहाद सूरी, सीमापुरी से राजेश लिलोठिया और मटिया महल से आसिम अहमद को भी मैदान में उतारने की तैयारी में है. सूत्रों ने संकेत दिया कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में महिलाओं को 3,000 रुपये प्रति माह और 400 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा शामिल कर सकती है. टिकट ना मिलने के बाद आप के पूर्व विधायक आसिफ अहमद खान और देविंदर सहरावत सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. यादव ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं तब से वो बीजेपी के साथ मिलकर झूठे वादों से शहर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
दिल्ली कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र तैयार करने पर सोमवार को एक बैठक की. जिसमें शहर इकाई के प्रमुख ने कहा कि पार्टी ऐसा वादा नहीं करती जिसे पूरा न किया जा सके. सूत्रों से पता चलता है कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में महिलाओं को 3,000 रुपये प्रति माह और 400 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर सकती है. कांग्रेस ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. जिसमें पार्टी नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल करते हैं. गौरतलब है कि केजरीवाल ने 2013 में नई दिल्ली से संदीप की मां शीला दीक्षित को हराया था और पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.