Delhi Assembly Session: भाजपा कार्यकाल शुरू होने के बाद दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके 6 कैबिनेट मंत्रियों ने सदन में विधायक के रूप में शपथ ग्रहण किया. सभी विधायकों आज अपने खास अंदाज में शपथ लेने पहुंचे. भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक कपिल मिश्रा ने संस्कृत में शपथ लिया. वहीं आप विधायक संजीव झा ने मैथिली में शपथ लिया और मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी भाषा में शपथ ली.
सत्र शुरू होने से पहले राज निवास में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भाजपा के विधायक अरविंदर सिंह लवली ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद विधायकों द्वारा वंदे मातरम गाने के साथ कार्यवाही शुरू की गई. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सत्र के दौरान स्पीकर गैलरी में मौजूद नजर आएं. जानकारी के मुताबिक नए स्पीकर के लिए बाद में चुनाव होगा. जिसमें भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के पदभार मिलने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली विधानसभा बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना विधानसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी CAG रिपोर्ट पेश किए जाने की उम्मीद है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव के लिए मंच खोली जाएगी. सत्र के पहले दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने कहा है कि हमें पहले सत्र में CAG रिपोर्ट सदन के पटल पर रखनी चाहिए. लोगों की मेहनत की कमाई का पिछली सरकार ने दुरुपयोग किया है. उन्हें इसका हिसाब-किताब देना होगा.
विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले रविवार शाम को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में चुना था. इसी के साथ आतिशी इस पद पर आने वाली पहली महिला बन गई हैं. आतिशी को विपक्ष के नेता चुने जाने के बाद आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आप के विधायकों ने सर्वसम्मति के साथ आतिशी को विपक्ष के नेता के रूप में चुना है. सत्ता संभालने के बाद आतिशी अब एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने वाली हैं.