Delhi: दिल्ली सीएम एवं आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन शुक्रवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र के महिपालपुर एक्टेंशन में विकास कार्य करने पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑर्डर के तहत दिल्ली में सारी पावर चुने हुए सीएम को दिया था. परन्तु केंद्र की सरकार ने कानून बनाकर उसे वापस छीन लिया है. वहीं मेरे पास जितनी पावर है, उतने में ही मैं दिल्ली में रहने वाले लोगों का सारा काम कर पाउंगा. उनका कहना है कि, वह राजनीति में चुनाव जीतने के लिए नहीं शामिल हुए हैं, देश बनाने एवं जनता की सेवा करने के लिए राजनिति को चुना है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, आज मैं वोट मांगने नहीं आया हूं, दरअसल मैं आम लोगों के काम की बात करने के लिए उपस्थित हुआ हूं. महिपालपुर एक्सटेंशन के के-दो ब्लाक की सभी गलियां एवं सड़कें बनकर तैयार हो चुकी हैं. जबकि इसे बनवाने में लगभग 8 करोड रुपए का खर्चा हुआ हैं. वहीं इस पैसे से करीब 52 गलियां व नालियां बनाई गई हैं. जिससे 20 हजार लोगों को फायदा पहुंचने वाला है. सीएम ने बताया कि, मैं न नेता हूं, न मुझे राजनीति करनी आती है. मैं इंजीनियर हूं, मुझे सिर्फ काम करना आता है. मुझे गलियां बनानी आती है, पानी की व्यवस्था करनी आती है, सीवर ठीक करना आता है, बिजली ठीक करनी आती है, स्कूल अस्पताल बनवाना आता है, मुझे गंदी राजनीति करनी नहीं आती है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिजवासन विधानसभा में 40 कच्ची कालोनियां मौजूद हैं, जिसमें से 33 कालोनियां का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं 7 कालोनियों में कुछ कार्य बचा हुआ है, कुछ में चालू होना है. जबकि इन सब कामों को अगले साल तक सभी कच्ची कालोनियों का सारा कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जबकि सीवर के चलते थोड़ी दिक्कतें भी है. इस संबंध में वह एलजी साहब से बात रखेंगे. इसके साथ ही सीएम को एसटीपी का प्लांट लगाना है. जिसके लिए डीडीए से जमीन लेनी है. केजरीवाल ने कहा हमें इनसे लड़ना नहीं है, काम करना है. किसी के पैर पकड़ कर काम कराने होंगे तो भी काम होगा.