Delhi CM Oath: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लगभग दो हफ्ते बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में आज भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह करने जा रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता के साथ छह कैबिनेट मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कई गणमान्य व्यक्तियों के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण करने वाले छह कैबिनेट मंत्रियों में प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र इंद्राज सिंह का नाम शामिल हैं.
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
दिल्ली चुनाव के दौरान प्रवेश वर्मा का नाम काफी चर्चे में रहा. वर्मा को एक प्रमुख जाट चेहरा माना जाता रहा है. उन्होंने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 4,089 वोटों से हराकर अपनी विशाल छवि बनाई है. बीजेपी के इस ऐतिहासिक जीत के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा था. हालांकि इस बार रेखा गुप्ता ने यह बाजी मार ली और वर्मा को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है. वर्मा 2014 से 2024 तक पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.
कपिल मिश्रा
करावल नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी को 23,355 मतों से हराकर भाजपा विधायक कपिल मिश्रा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि इससे पहले 2015 में आप के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार में जल संसाधन मंत्री बने थे. लेकिन बाद में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद 2020 में भाजपा के टिकट पर मॉडल टाउन से चुनाव लड़े लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उन्होंने अपनी राजनीति को नया मोर देते हुए जीत हासिल कर ली. इससे पहले दिल्ली दंगों को लेकर विवाद बयान देने के कारण भी वह काफी चर्चे में रहे थे.
मनजिंदर सिंह सिरसा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को राजौरी गार्डन सीट से शानदार जीत मिली थी. उन्होंने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला को 18 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था. इससे पहले भी उन्होंने 2017 में जीत का स्वाद चखा था, लेकिन 2020 के चुनाव में हार गए थे.
आशीष सूद
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार परवीन कुमार को 18,766 वोटों से हराने वाले जनकपुरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक आशीष सूद भी आज शपथ ले सकते हैं. इससे पहले उन्होंने जम्मूकश्मीर के सहप्रभारी के रूप में भाजपा की कमान संभाली हैं. दिल्ली के सीएम फेस में उनकी दावेदारी भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी.
पंकज कुमार सिंह
पूर्व नगरसेवक राजा मोहन सिंह के बेटे और पूर्व नगर निगम दिल्ली पार्षद पंकज कुमार सिंह भी आज शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ले सकते हैं. पेशे से डेंटिस्ट पंकज कुमार ने MCD में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. इस बार उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव विकासपुरी से जीतकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंदर यादव को 13,000 वोटों से हराया है.
रविंद्र इंद्राज सिंह
बीजेपी के प्रमुख दलित चेहरे और बवाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले रविंद्र इंद्राज सिंह भी आज शपथ ले सकते हैं. उन्होंने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के जय भगवान उपकार को 31 हजार से अधिक वोटों से मात दिया है. इंद्राज भाजपा के एससी मोर्चा के सदस्य हैं. वह काफी लंबे समय से दलित समुदाय के लिए काम करते आ रहे हैं. आज दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहने वाले हैं.