Delhi: दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास फिर से दरिंदगी और मानवता और को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से खबर है कि गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक लड़की का शव मिला है. शव ऐसा जो मानवहीता की सारी हदें पार करता हुआ दिखाई पड़ रहा है. शव को कई टुकड़ों में काटा कर फेंका गया है.
पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक लड़की कौन है, कहां से है जैसे सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है.
फ्लाईओवर के पास शव मिलने कि सूचना पुलिस को करीब 9:15 बजे मिली थी. सूचना में बताया गया था कि यहां कुछ मानव अंग पाए गए हैं.