Delhi Cyber Scam Case: दिल्ली के एक डॉक्टर हुए साइबर स्कैम के शिकार, 113 रूपए के रिफंड के चक्कर में गए 5 लाख

Delhi Cyber Scam Case:मात्र 113 रूपए के चक्कर में 5 लाख रुपए के डिजिटल फ्रॉड का शिकार हुए डॉक्टर प्रदीप चौधरी. साइबर सकाम की घटनाओं से बचने के लिए कभी भी किसी से अपनी OTP और निजी जानकारी शेयर न करें.

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi Cyber Scam Case: इन दिनों देश में एक अलग तरह का खतरा छाया हुआ है. इस खतरे में हमलावर आपके सामने नहीं आता है और ना ही आपको शारीरिक तौर पर कोई नुकसान पहुँचता है. लेकिन हमलावर छुप कर आपके बैंक आकउंट पर वार करता है. इसे गुनाहों की दुनिया में साइबर स्कैम के नाम से जाना जाता है. हाल ही में दिल्ली के एक डॉक्टर इस ठगी का शिकार हुए हैं. लेकिन ये साइबर स्कैम का मामला थोड़ा चौंकाने वाला है. अमूमन इस तरह के स्कैम में अपराधी खुद लोगों को फ़ोन करते हैं और उन्हें ठगते हैं लेकिन इस मामले में तो खुद डॉक्टर साहब ने ही पहले फ़ोन किया और ठगी के शिकार हो गए. 

दरअसल दिल्ली के डॉक्टर प्रदीप चौधरी किसी काम से दिल्ली से गुरुग्राम जा रहे थे. इसलिए उन्होंने एक कैब बुक किया. फैक्टर प्रदीप चौधरी के अनुसार, जब उन्होंने कैब बुक किया तो ट्रेवल चार्ज केवल 205 रुपए नजर आ रहा था लेकिन यात्रा के बाद ड्राइवर ने उनसे 205 की जगह 318 रुपए चार्ज किया. जब उन्होंने इस बारे में ड्राइवर से सवाल किया तो उसने कहा कि इस बारे में वो कुछ नहीं कर सकता. वो अगर चाहे तो कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को कॉल करके शिकायत करके रिफंड ले सकते हैं. 


 

खुद ही इंटरनेट से नंबर निकल जाल में फंस गए डॉक्टर 


कैब ड्राइवर द्वारा रिफंड की बात के बाद डॉक्टर प्रदीप चौधरी ने जल्दी दे खुद इंटरनेट से कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कस्टमर केयर सर्विस का नंबर निकाला और खुद ही कॉल किया। इसके बाद जो हुआ वो बेहद चौंकाने वाला था. 
डॉक्टर के कॉल करने पर एक व्यक्ति ने कॉल उठाया और अपने आप को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताया. उस तरफ से व्यक्ति ने पूछा कि सर मई आपकी क्या सहायता कर सकता हूँ. जिसके बाद डॉक्टर प्रदीप चौधरी अपनी पूरी बात बताई और रिफंड की मांग की. इसके बाद डॉक्टर चौधरी की कॉल राकेश मिश्रा नमक किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी गयी. 

 

ठगों ने माँगा OTP और उदा ले गए 5 लाख  रुपए 


डॉक्टर प्रदीप चौधरी के अनुसार, कस्टमर केयर से बातचीत के दौरान ही चुपचाप उनके मोबाइल में रिमोट सेंसिंग एप इनस्टॉल कर दिया गया. इस सब के दौरान डॉक्टर से अपना अकाउंट ओपन करने को कहा गया. इसके बाद स्कैमर्स ने डॉक्टर से कहा कि वो इसमें रिफंड अमाउंट भरें. इसके बाद डॉक्टर को अपने फ़ोन नम्वर के पहले 6 नंबर को वॉलेट से ही सेंड करने को कहा. हालाँकि डॉक्टर ने जब इसके बारे में पूछा तो ठगों ने इसे वेरिफिकेशन प्रोसेस बताया. इसके बाद रिफंड पाने के लिए उनलोगो ने जैसा कहा डॉक्टर करते गए. यहां तक कि उन्होंने otp तक शेयर कर दिया

 

OTP देते ही कट गए पैसे 

डॉक्टर प्रदीप चौधरी ने जैसे ही स्कैमर्स से otp शेयर किया वैसे ही उनके अकाउंट से लगातार 4 ट्रांजैक्शन हुआ और 4.9  लाख रुपये अकाउंट से डेबिट हो गए. इसके बाद डॉक्टर प्रदीप चौधरी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज़ कराई. पुलिस ने मामला दर्ज़ कर के जाँच शुरू कर दिया है.  .