banner

Delhi: आप मंत्री राजकुमार आनंद के घर ईडी मार रही छापा, गेट पर सुरक्षा बल तैनात

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने आज पेशी होनी है. जबकि इस बीच (आप) आम आदमी पार्टी मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर ईडी छापा मार रही है. मिली जानकारी के अनुसार राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस स्थित आवास पर ईडी छापेमारी कर रही है. इतना ही नहीं […]

Date Published
फॉलो करें:

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने आज पेशी होनी है. जबकि इस बीच (आप) आम आदमी पार्टी मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर ईडी छापा मार रही है. मिली जानकारी के अनुसार राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस स्थित आवास पर ईडी छापेमारी कर रही है. इतना ही नहीं आज सुबह से ही तलाश शुरू हो गई. उनसे जुड़े 9 परिसरों पर छापेमारी हो रही है.

सुरक्षा बलों का तैनाती

आप मंत्री राजकुमार आनंद के घर मं ईडी की पूरी टीम उपस्थित है. इसके साथ ही गेट पर सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है. दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी की है.जिसमें देखा जा रहा है कि, हथियारबंद सुरक्षा गार्ड आप मंत्री के घर के बाहर मौजूद हैं. वहीं राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है. बता दें कि, राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं.

केजरीवाल से होगी ईडी की पूछताछ

वहीं दूसरे तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सीएम अरविंद केजरीवाल से आज यानि 2 नवंबर को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉंड्रिंग मामले में पूछताछ करने वाली है. वहीं ईडी ने बीते सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को पूछताछ के लिए लेटर भेजा था. जबकि सीएम केजरीवाल से आज 11 बजे ईडी सवाल जवाब करने वाली है.

इससे पूर्व भी नेता हैं बंद

आपको बता दें कि, इससे पूर्व भी ईडी ने शराब घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर शिकंजा कस चुकी है. जिसमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, आप सांसद संजय सिंह का नाम शामिल है. जिसके तहत पूर्व डिप्टी सीएम और सांसद अभी ईडी के न्यायिक हिरासत में हैं.

Press Enter for search