Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट से जीत के बाद समर्थकों के साथ जश्न मनाते और नाचते हुए देखा गया. लेकिन उनकी इस खुशी पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे 'बेशर्मी भरा प्रदर्शन' करार दिया.
चुनावी नतीजों में AAP की करारी हार के बाद आतिशी का इस तरह जश्न मनाना स्वाति मालीवाल को नागवार गुजरा. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यह कैसा बेशर्मी भरा प्रदर्शन है? पार्टी हार गई, सभी बड़े नेता हार गए और आतिशी इस तरह जश्न मना रही हैं?
आतिशी ने 52,154 वोट हासिल कर भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों के अंतर से हराकर कालकाजी सीट बरकरार रखी. मुकाबला बेहद कड़ा था, क्योंकि शुरुआती रुझानों में बिधूड़ी आगे चल रहे थे. जिससे AAP को एक और हार का डर सता रहा था. लेकिन मतगणना के अंतिम चरणों में आतिशी ने बढ़त बना ली और पार्टी के लिए गिनी-चुनी जीतों में से एक हासिल की. हालांकि आतिशी की जीत पार्टी के लिए कोई बड़ी राहत नहीं थी. चुनावी नतीजे AAP के लिए बेहद निराशाजनक रहे. AAP सिर्फ 28 सीटें जीत पाई जबकि भाजपा ने 48 सीटें हासिल कर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की. कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी और मात्र 6.34% वोटों पर सिमट गई.
#WATCH | #DelhiElectionResults | AAP winning candidate from Kalkaji Vidhan Sabha and outgoing CM Atishi dances and celebrates her victory with the supporters and party workers. pic.twitter.com/nGbItW5nM7
— ANI (@ANI) February 8, 2025
जीत के बाद आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कालकाजी के लोगों और अपनी अभियान टीम का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 'मैं मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए कालकाजी के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं, जिन्होंने बाहुबल के खिलाफ काम किया. हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं. मैं जीत गई हूं, लेकिन यह जश्न का समय नहीं है यह भाजपा की तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रखने का समय है.' AAP को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगा, जहां अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता अपनी सीटें हार गए. AAP को कुल 43.57% वोट मिले जबकि भाजपा को 45.56% वोट मिले और वह सत्ता में लौट आई.