दिल्ली चुनाव: प्रारंभिक रुझानों में भाजपा को 24, ‘आप’ को 6 सीटों पर बढ़त

नई दिल्ली:  निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 24 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) छह विधानसभा सीट पर आगे है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली :  निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी प्रारंभिक मतगणना के रुझानों में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) 24 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 6 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

हालांकि, विभिन्न टेलीविजन चैनल्स के अनुसार भाजपा को 44 सीटों पर बढ़त दिखाई जा रही है, जो बहुमत के आंकड़े 36 से कहीं अधिक है.

रुझानों के मुताबिक ‘आप’ और कांग्रेस की स्थिति

टीवी चैनलों के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 25 सीटों पर बढ़त प्राप्त है, जबकि कांग्रेस को एक सीट पर आगे बताया जा रहा है. भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा करावल नगर सीट पर 3,109 वोटों से आगे हैं, वहीं त्रिनगर सीट पर भाजपा के तिलक राम गुप्ता 3,373 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

भा.ज.पा. और आप के प्रमुख उम्मीदवारों की स्थिति

भा.ज.पा. के उम्मीदवार संजय गोयल (शाहदरा), चंदन चौधरी (संगम विहार), बजरंग शुक्ला (किरारी), और करतार सिंह तंवर (छतरपुर) भी अपने-अपने क्षेत्रों में आगे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार जैसे गोपाल राय (बाबरपुर), दुर्गेश पाठक (राजिंदर नगर), अंजना पारचा (त्रिलोकपुरी) और वीर सिंह धिंगान (सीमापुरी) अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं.

कई प्रमुख उम्मीदवारों की स्थिति

टीवी चैनलों पर जारी ताजा रुझानों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा से पीछे हैं. वहीं, कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट पर पीछे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट पर आगे हैं.

मतदान का आंकड़ा

दिल्ली में 5 फरवरी को हुए चुनाव में कुल 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था, जो चुनावी माहौल में अहम भूमिका निभाता है. इस चुनावी रुझानों के बीच दिल्ली में राजनीति का माहौल गरमाया हुआ है. सभी दलों की निगाहें अब अंतिम परिणामों पर टिकी हैं, जो आगामी दिनों में स्पष्ट होंगे.

 

Tags :