Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या हल होती नजर नहीं आ रही है. रविवार को भी शहर में धुंध की मोटी परत नजर आई. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में AQI बुहत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 362 दर्ज किया गया.
वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों में कई जगहों पर AQI 400 के ऊपर था, जिनमें अलीपुर (410), आनंद विहार (412), बवाना (401), द्वारकासे सेक्टर 8 (400), जहांगीरपुरी (402), नरेला (410), नेहरू नगर (408), सोनिया विहार (408), विवेक विहार (404) और वजीरपुर (409) प्रमुख थे.
वायु गुणवत्ता को मापने के लिए इसे 6 कैटगरी में बांटा गया है. 0 से 50 AQI को अच्छा माना जाता है. वहीं 51से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब, 401 से 450 को गंभीर और 450 और इससे ऊपर को गंभीर से अधिक की कैटगरी में गिनी जाती है. इस मुताबिक यह समझा जा सकता है कि दिल्ली की हवा में लोगों का क्या हाल हो रहा है. दिल्ली में रविवार को अधिकतर इलाकों का AQI 400 के पार रहा. जो गंभीर श्रेणी में आता है .
डॉक्टरों का कहना है कि खराब वायु गुणवत्ता से शहर के निवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है. खासकर उन लोगों के लिए जो पहले से फेफड़ों की बीमारियों से ग्रस्त हैं. श्वसन चिकित्सा विभाग की सहायक प्रोफेसर अंकिता गुप्ता ने पीटीआई को बताया कि वायु प्रदूषण फेफड़ों में सूक्ष्म कणिका तत्वों को पहुंचाता है, जो बीमारियों को बढ़ावा देते हैं. दिल्ली की बढ़ती प्रदूषण की समस्या के बीच गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों में ऑनलाइन कक्षाओं को 25 नवंबर (सोमवार) तक बढ़ाने का आदेश दिया है. यह कदम बच्चों और युवाओं को प्रदूषण से बचाने के लिए उठाया गया है, क्योंकि विद्यालयों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है. दिल्ली के साथसे साथ अब मुंबई में भी AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है.