भारत पे के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर पर आरोप है कि उन्होंने भारत पे से जुड़ी अहम गोपनीय जानकारी शेयर की है. जिसके लिए उन पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं है जब ग्रोवर ने भारत पे के खिलाफ कोई बयान दिया है. इससे पहले उन्होंने कोर्ट को ये आश्वासन दिया था कि वो भारत पे के खिलाफ कोई टिपण्णी नहीं करेंगे. बता दें कि कंपनी से 81 करोड़ रूपए के धोखाधड़ी की आरोप में निकाले जाने के बाद से अशनीर ग्रोवर ने कई बार कंपनी के खिलाफ बयान दिया था.
माफ़ी मांगने के बाद भी कोर्ट ने लगाया जुर्माना
भारत पे ने कंपनी के खिलाफ पोस्ट करने से रोकने के लिए अशनीर ग्रोवर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद ग्रोवर ने कोर्ट में अपने पोस्ट को लेकर माफ़ी मांगी थी, और कहा था कि वो दुबारा ऐसा नहीं करेंगे. इसके बाद कोर्ट ने ग्रोवर के खिलाफ याचिका खारिज कर दिया था. हालाँकि कोर्ट में माफ़ी मांगने के बाद भी ग्रोवर पर दो लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है.
कंपनी की गोपनीय जानकारी साझा करने का है आरोप
अशनीर ग्रोवर पर 24 नवंबर को फिनटेक फर्म भारत पे की मूल कंपनी दिल्ली हाई कोर्ट में एक मामला दायर किया था, जिसमे उन्होंने गोवर पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने कंपनी की गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जानकारी के अनुसार, कंपनी ने ग्रोवर से कंपनी से जुड़ी जानकारी न पोस्ट करने को कहा था. दरअसल ये पूरा मामला अशनीर ग्रोवर के सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कंपनी के सीरीज इ फंडिंग राउंड में शामिल इक्विटी और सेकेंडरी कॉम्पोनेन्ट के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी जानकारी पोस्ट की थी. जिसके बाद कंपनी ने उन पर मामला दायर किया था.