नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और दावा किया कि अब राष्ट्रीय राजधानी की जनता इन दोनों नेताओं का ‘झूठे प्रचार का मॉडल’ नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का ‘विकास मॉडल’ मांग रही है.
उन्होंने अपने व्हाट्सएप चैनल पर दिल्ली से जुड़े कुछ मुद्दों का उल्लेख करते हुए एक पोस्ट किया.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘खराब निर्माण कार्य, गंदगी, महंगाई, बेरोज़गारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार, दिल्ली की सच्चाई जनता के सामने है. दिल्ली अब मोदी और केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल नहीं, शीला दीक्षित जी का वही सच्चा विकास मॉडल मांग रही है.’’
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को एक ‘थीम सॉन्ग’ जारी किया.
दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी.
राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली का भविष्य सिर्फ झूठे वादों और प्रचार से नहीं, बल्कि ठोस और स्थायी विकास से जुड़ा होना चाहिए. उनके अनुसार, शीला दीक्षित के कार्यकाल में दिल्ली में विकास की जो गति थी, वही अब दिल्लीवासी फिर से चाहते हैं.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)