नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिले के त्रिलोकपुरी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिस पर चाकू से कई बार वार किए जाने के निशान हैं. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात 12:45 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. वहां उन्हें त्रिलोकपुरी के एक घर के पास खून से सना हुआ शव पड़ा हुआ मिला. शव के पास चाकू से किए गए कई वार के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शव की पहचान किसकी है और हत्या के पीछे की वजह क्या हो सकती है.
जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक की मौत हो चुकी थी. घटनास्थल पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने गहन जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया. हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की, जिससे आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)