Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीयDelhi News: अगस्त महीने में हर क्षेत्र में बढ़ोतरी, मोदी सरकार की...

Delhi News: अगस्त महीने में हर क्षेत्र में बढ़ोतरी, मोदी सरकार की धूम

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा साबित हुआ अगस्त का महीना, केंद्र सरकार को अधिक लाभ.

Delhi News: भारतीय अर्थव्यवस्था के तौर पर अगस्त का महीना अच्छा गुजरा है. भारत सरकार के लिए खुशी लेकर आया है. बीते महीने जीडीपी, जीएसटी, कार बिक्री, बैंक क्रेडिट, यूपीआई ट्रांजेक्शन, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई,रेलवे माल ढुलाई, एविएशन फ्यूल, कोयला उत्पादन, बिजली खपत में बढ़ोतरी देखी गई है. महंगाई को लेकर सरकार को राहत मिलता नजर आ रहा है. जबकि जुलाई महीने में सब्जियों के दाम आसमान पर थे. बाजार में टमाटर 250 रु हरी सब्जियां भी ज्यादा भाव में बिक रहे थे.

GDP

एनएसओ ने बीते गरूवार को वित्तीय वर्ष 2023 से 24 के पूर्व क्वार्टर के जीडीपी के आंकड़े जारी किए थे. इनके अनुसार अप्रैल से जून के मध्य भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 % दर बढ़ी है. कृषि के साथ सेवा क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.8 % रही है.

जीएसटी कलेक्शन

वहीं जीएसटी कलेक्शन अगस्त महीने में 1.59 लाख करोड़ के ऊपर था. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से इस महीने में जीएसटी कलेक्शन साल के आधार पर 11 फीसदी बढ़ा है. वहीं आंकड़ा 1.59 लाख करोड़ रुपये तक दर्ज किया गया.

पीएमआई की वृद्धि

भारत में सर्वे के अनुसार अगस्त में विनिर्माण भाग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स का आंकड़ा 58.6 मापा गया है. जबकि जुलाई में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा 57.7 बताया गया था. वहीं जून में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा 57.8 पर था. मई की बात करें तो मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डेटा 57.8 पर था.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS