Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयDelhi News: राघव चड्डा ने किया ट्वीटर पर पुरानी वीडियो पोस्ट, कहा...

Delhi News: राघव चड्डा ने किया ट्वीटर पर पुरानी वीडियो पोस्ट, कहा राज्यसभा में मेरे भाषण का एक अंश

वीडियो में भारत की अर्थव्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं. इतना ही नहीं चड्डा फाइनेंस मिनिस्टर से सवाल करते नजर आ रहे हैं.

Delhi News: राघव चड्डा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके हुए कहा कि राज्यसभा में मेरे भाषण का एक अंश. जिसमें चड्डा सभापति जगदीप धनकड़ से अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में भारत की अर्थव्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं. इतना ही नहीं चड्डा फाइनेंस मिनिस्टर से सवाल भी कर रहे हैं

राघव चड्डा का अभिभाषण

राघव चड्डा ने राज्यसभा में कहा कि 2014 में एक डॉलर थी. जब इनकी सरकार आई थी तो 60 रूपए का मिलता था.लेकिन आज एक डॉलर 82 रूपए हो गई है. उनका कहना है कि बड़े नेता कहा करते थे कि,जब रूपया गिरता है तो,भारत की प्रतिष्ठा गिरती है. उन्होंने कहा कि हर अर्थशास्त्री जानते है कि जब रूपया गिरता है तो,भारत के एक्सपोर्ट बढ़ते हैं. लेकिन आज एक चौंकाने वाली हालत पैदा हो गई है, रूपया बढ़ रहा है लेकिन एक्सपोर्ट भी गिर रहे हैं.

राघव चड्डा का राज्यसभा में शायरी

राघव चड्डा ने जो ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट की है, उसमें वे अपनी बात रखते हुए शेरो शायरी भी की है. वो अपने शायरी अंदाज में रहते हैं कि ना खुदा ही मिला ना विसाल-ए-सनम,ना इधर के रहे ना उधर के रहे.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS