Delhi News: राघव चड्डा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके हुए कहा कि राज्यसभा में मेरे भाषण का एक अंश. जिसमें चड्डा सभापति जगदीप धनकड़ से अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में भारत की अर्थव्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं. इतना ही नहीं चड्डा फाइनेंस मिनिस्टर से सवाल भी कर रहे हैं
राघव चड्डा ने राज्यसभा में कहा कि 2014 में एक डॉलर थी. जब इनकी सरकार आई थी तो 60 रूपए का मिलता था.लेकिन आज एक डॉलर 82 रूपए हो गई है. उनका कहना है कि बड़े नेता कहा करते थे कि,जब रूपया गिरता है तो,भारत की प्रतिष्ठा गिरती है. उन्होंने कहा कि हर अर्थशास्त्री जानते है कि जब रूपया गिरता है तो,भारत के एक्सपोर्ट बढ़ते हैं. लेकिन आज एक चौंकाने वाली हालत पैदा हो गई है, रूपया बढ़ रहा है लेकिन एक्सपोर्ट भी गिर रहे हैं.
राघव चड्डा ने जो ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट की है, उसमें वे अपनी बात रखते हुए शेरो शायरी भी की है. वो अपने शायरी अंदाज में रहते हैं कि ना खुदा ही मिला ना विसाल-ए-सनम,ना इधर के रहे ना उधर के रहे.