Opposition Meeting: ‘दिल्ली अध्यादेश राष्ट्र विरोधी’, बड़ी पार्टियों ने दिया ‘आप’ को समर्थन: राघव चड्ढा

Opposition Meeting: केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में लाए गए अध्यादेश पर कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है. दरअसल, कांग्रेस की इसी घोषणा का आम आदमी पार्टी (AAP) बेसब्री से इंतजार जर रही थी, क्योंकि अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल विपक्ष को एकजुट करने […]

Date Updated
फॉलो करें:

Opposition Meeting: केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में लाए गए अध्यादेश पर कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है. दरअसल, कांग्रेस की इसी घोषणा का आम आदमी पार्टी (AAP) बेसब्री से इंतजार जर रही थी, क्योंकि अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए थे.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “PAC बैठक में हर पहलुओं पर चर्चा हुई. दिल्ली अध्यादेश राष्ट्र विरोधी है. अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ तमाम राजनैतिक पार्टियों का सहयोग मांगा और उन्होंने इसपर हमारा सहयोग किया, कांग्रेस पार्टी ने भी इस अध्यादेश के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. आज और कल बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी.’

बड़ी पार्टियों का मिला समर्थन

राघव चड्डा ने कहा कि त्रिमूल कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, डीएमके, समाजवादी पार्टी के साथ साथ और भी बड़ी पार्टियों ने इस अध्यादेश के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के समर्थन से देश भर में ये स्पष्ट हो गया है कि ‘जो देश विरोधी शख्स है वो इस अध्यादेश के पक्ष में खड़ा होगा. हर वो शख्स जो देश से प्यार करता है वो इस काले अध्यादेश के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करेगा.’ आज और कल बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी.’