Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अक्टूबर को राजस्थान व मध्य प्रदेश के दौरे पर रहने वाले हैं. इससे पहले भी वे राजस्थान के जोधपुर पहुंचे थे जहां उनके द्वारा एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी गई थी. जिसे 480 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. वहीं जोधपुर आईआईटी देश को समर्पित कर दिया गया, इस दरमियान लगभग 5 हजार करोड़ के स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी एमपी के जबलपुर पहुंच जाएंगे. जहां वे गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित समारोह का हिस्सा बनेंगे. जबकि मध्यप्रदेश में पीएम मोदी 12600 करोड़ से अधिक की लागत वाले प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की पहली नैरोगेज हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखा चुके हैं. वहीं इस दरमियान मोदी ने बताया कि, एयरपोर्ट शानदार बनाने का फैशन है, क्योंकि वहां बड़े-बड़े लोग आते- जाते हैं. परन्तु गरीब आदमी रेलवे स्टेशन जाता है, इसलिए मैं रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट से भी बढ़िया बनाना चाहता हूं. हालांकि ये राजस्थान की एक मात्र टूरिस्ट ट्रेन है, जो अजमेर मंडल तक चलने वाली है. जबकि इसकी खास बात ये है कि, इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच मौजूद है. यदपि डीजल इंजन को पुराने टाईम के कोयला इंजन की तरह ही बनाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में 12,600 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने वाले हैं. वहीं ये परियोजनाएं स्वच्छ पेयजल, गैस पाइपलाइन, रेल, सड़क जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हुई है. बल्कि वे इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के आधार पर बने 1,000 से अधिक घरों का उद्घाटन करने जा रहे हैं.