Delhi: PM आज अविश्वास प्रस्ताव पर तोड़ेंगे चुप्पी, मणिपुर हिंसा पर चर्चा

Delhi: मणिपुर हिंसा के कारण विपक्षियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी आज जवाब देने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन इस बात की पुष्टि की थी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा है. इस दरमियान आज पीएम विपक्षयों को मुंह तोड़ जवाब […]

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi: मणिपुर हिंसा के कारण विपक्षियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी आज जवाब देने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन इस बात की पुष्टि की थी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा है. इस दरमियान आज पीएम विपक्षयों को मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं. मिली रिपोर्ट के आधार पर शाम 4 बजे पीएम मोदी सदन में अपनी बात रखने वाले हैं.

रक्षा मंत्री ने की पुष्टी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की पुष्टी बीते दिन की थी. मंत्री ने बताया था कि पीएम मोदी विपक्षयों द्वारा एनडीए (NDA) सरकार के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे. जानकारी दें कि 26 जुलाई को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्षयों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार किया था.

अविश्वास प्रस्ताव

पीएम मोदी सदन में विश्वास के सात अपनी बात रखेंगे. बीजेपी के पास सदन में पूर्ण बहुमत है. सदन में कोई लोकसभा के सांसद 50 सांसदों के सहयोग से अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं. अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद सदन में इसके ऊपर चर्चा चलती है. वहीं विपक्षियों के तरफ से सरकार की कमियों को गिनाया जाता है. इसके बाद सत्ता पक्ष के सांसद इस पर अपना जवाब देते हैं. आखिरी में मतदान होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव अगर सफल हो जाती है तो सरकार गिर जाती है

बीजेपी के खिलाफ दूसरी अविश्वास प्रस्ताव पेश

NDA (एनडीए) के कुल 331 सांसद हैं. 331 सांसद बीजेपी के हैं. विपक्षीयों के पास 144 सांसद हैं. बाकी के अन्य 70 सांसद हैं. बीजेपी की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में रहते हुए संसद में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है. पहली प्रस्ताव आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर वर्ष 2018 में सदन में पेश किया गया था.