Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस ने किया अहम खुलासा, कहा -'देश में अशांति पैदा करना था आरोपियों का मकसद

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले को लेकर आज यानि शुक्रवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान पुलिस ने मामले में मुख्य सजिशकर्ता लिलित झा की हिरासत की मांग की.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • : दिल्ली पुलिस ने किया अहम खुलासा,
  • कहा -'देश में अशांति पैदा करना था आरोपियों का मकसद

Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस ने बीते दिन बुधवार को हुए संसद की सुरक्षा चूक मामले को लेकर अहम खुलासा किया है. बात दें कि मामले को लेकर आज यानि शुक्रवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान पुलिस ने मामले में मुख्य सजिशकर्ता लिलित झा की हिरासत मांगी. इस दौरान पुलिस ने अपने रिमांड नोट में कहा कि लोकसभा  की सुरक्षा में सेंध लगाने के पीछे ललित और उसके साथियों का मकसद देश में अशांति पैदा करना था. 

पुलिस ने रिमांड नोट में आगे कहा कि  जांच के दौरान यह भी पता चल है कि उनका उद्देश्य सांसदों को डराना भी था. पुलिस  द्वारा नोट में आगे खुलासा किया कि पूछताछ के दौरान ललित ने कहा कि इस साजिश को रचने के सभी आरोपी कई बार मिले थे. ऐसे में हमारी तरफ से जांच की जाएगी कि क्या इनके शत्रु देश और आतंकी संगठन के साथ तो कोई संबंध तो नहीं. 

पुलिस ने क्या किया खुलासा?

दिल्ली पुलिस कि स्पेशल सेल के अनुसार आरोपी ललित झा  ने खुलासा किया कि वे देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे ताकि वे सरकार को अपनी अन्यायपूर्ण और अवैध मांग को पूरा करने के लिए दवाब बना सके. पुलिस ने आगे कहा कि ललित ने सभी आरोपियों के खिलाफ सबूत मिटाने और उनके पीछे की बड़ी साजिश को छिपाने के लिए उनके फोन ले लिए और उसे नष्ट कर दिया. इस दौरान पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में आरोपी ललित को 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. 

बुधवार को हुई थी संसद में सुरक्षा की भारी चूक 

संसद भवन में बुधवार को भारी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया था. बता दें, कि कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद भवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के अंदर कूद गए थे और स्प्रे से धुआं फैला दिया था. इसके बाद संसद भवन में अचानक ही अफरा-तफरी का माहौल शुरू हो गया था. बता दें कि बुधवार को संसद में हुई सुरक्षा चूक वाले दिन साल 2001 में संसद भवन में आतंकी हमला हुआ था. उस घटना की 22वीं वर्षगांठ पर ससद भवन में यह सुरक्षा उल्लंघन का मामला सामने आया था. 

मामले को लेकर गर्माया रानीतिक माहौल 

इस बीच संसद की सुरक्षा चूक मामले को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आरोप-प्रत्यारोप  की लड़ाई का दौर भी जारी है.  बता दें कि आज सदन में विपक्ष द्वारा संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री के बयान की गई. जिसपर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि समय आने दीजिए गृह मंत्री हर एक चीज का जवाब देंगे. सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग गृह मंत्री से जवाब मांग रहा है. जांच पूरी होने दीजिए ,टुकड़े-टुकड़े गैंग को करारा जवाब मिलेगा.

 वहीं उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीएमसी और कांग्रेस संसद चलने नहीं देते हैं. यह टूलकिट है सब सच सामने आएगा. समय आने दीजिए हर के बात का जवाब अमित शाह देंगे. ये संसद को एक तरह से गिरवी रखना चाहते हैं.  सिंह ने कहा आतंकवादी और उग्रवादी का कोई जात नहीं होता है.