क्रिसमस पर भीड़ को लेकर दिल्ली पुलिस की खास तैयारी, इन रूटों के लिए एडवाइजरी जारी

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल (साकेत) सहित लोकप्रिय मॉल्स और चर्चों के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है. बुधवार दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन शुरू किया जाएगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Traffic Advisory: आज देश भर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार 25 दिसंबर को क्रिसमस के दौरान भीड़भाड़ के प्रबंधन और उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है. चर्च, मॉल और बाजारों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. एक अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि यातायात को सुचारू रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं.  

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल (साकेत) सहित लोकप्रिय मॉल्स और चर्चों के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है. बुधवार दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन शुरू किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि शेख सराय से हौज रानी तक सभी मध्य कट बंद रहेंगे और प्रेस एन्क्लेव रोड पर भारी वाहन और डीटीसी/क्लस्टर बसें प्रतिबंधित रहेंगी.  

इन रास्तों को अपनाए

चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे खानपुर रेड लाइट टी पॉइंट से होते हुए एमबी रोड का उपयोग करें. इसी तरह, आईआईटी फ्लाईओवर से प्रेस एन्क्लेव रोड जाने वाले वाहनों को अरबिंदो मार्ग से महरौली और टीबी अस्पताल रोड रेड लाइट के जरिए लाडो सराय की ओर जाने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि एमबी रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार की ओर किसी भी सार्वजनिक परिवहन बस को अनुमति नहीं दी जाएगी.  

सुरक्षा का ध्यान 

पुलिस ने बताया कि शहर के प्रमुख चर्चों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इनमें सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल (गोल डाकखाना), सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग और आरके पुरम), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी) और सेंट मैरी कन्नाया चर्च (वसंत कुंज) शामिल हैं. इन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक सतर्कता बरती जा रही है. अधिकारी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात को नियंत्रित रखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर डायवर्जन किया जाएगा.  

Tags :