नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने और करीब 1.4 लाख रुपये के अवैध लेनदेन के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया, "पिछले साल 23 नवंबर को मुंडका के एक निवासी ने मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. फोन चोरी के तुरंत बाद उनके खाते से 1.4 लाख रुपये के अनधिकृत यूपीआई लेनदेन किए गये."
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी व्यक्ति अब पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने यह भी कहा कि वे इस मामले में और भी संभावित आरोपियों का पता लगाने के लिए छानबीन कर रहे हैं.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)